राजनांदगांव। वाहन चालक साख सहकारी समिति की बैठक संपन्न

Published by [email protected] on

Spread the love

वाहन चालक साख सहकारी समिति की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। जिले के शासकीय वाहन चालकों की साख सहकारी समिति की बैठक जिला कार्यालय प्रांगण में सम्पम्न हुई। जिसमें शासकीय वाहन चालक साख सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव के वर्कशॉप में वाहनों की मरम्मत एवं अन्य सभी कार्य कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई। समिति के वर्क शॉप में वाहन से सम्बंधित सभी तरह के सुधार मरम्मत व अन्य कार्य कराने हेतु अनुरोध किया गया। शासकीय वाहनों का कार्य कम व्यय पर अच्छे व बेहतर तरीके से हो सके। साथ ही साथ वाहन चालक भी वाहन मरम्मत सम्बन्धी छोटे-छोटे कार्य सीख सकें। ऐसी व्यवस्था वर्कशॉप में किए जाने की जानकारी अध्यक्ष श्री रफीक खान द्वारा दी गई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पूर्व में आयोजित बैठक में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय प्रमुखों को समिति के वर्कशॉप में अपने-अपने वाहनों का मरम्मत कराए जाने हेतु पत्र लिखा था। साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री के कुछ दिनों पूर्व आगमन के दौरान समिति के संचालन में आ रही दिक्कतों के संबंध में अवगत कराया गया था। जिस पर उन्होंने कलेक्टर राजनांदगांव को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु पत्र लिखा है। यह पूरे देश की एक पहली साख समिति है, जो कि वाहनों को मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र के लिए प्रारंभ किया है। जिसमें समिति को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। किंतु समिति के सदस्यों के अथक परिश्रम और साहस से इसका संचालन हो रहा है। समिति उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बैठक में शासकीय वाहन चालक श्री अंकू मरकाम, खेमूराम सारथी, भोलाराम बंछोर, शत्रुघ्न पटेल, किशन सेन आरिफ कुरैशी सहित अन्य वाहन चालक उपस्थित रहे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.