रेलवे एसपी श्री झाडूराम ठाकुर राष्ट्रपति पदक से होगें सम्मानित
रेलवे एसपी श्री झाडूराम ठाकुर
राष्ट्रपति पदक से होगें सम्मानित
मित्रों और शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं शुभकामना
राजनंादगांव

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ जिले के निवासी एवं रेलवे एसपी श्री झाडूराम ठाकुर पूरे देश में पुलिस सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली प्रतिष्ठित सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किये गये हैं। श्री ठाकुर के इस उपलब्धि पर मित्रों एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। इसके लिए उन्होंने श्री ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। उल्लेखनीय है की श्री झाडूराम ठाकुर आदिवासी बाहुल्य मोहला विकासखण्ड के दूरस्थ के ककईपार के मूल निवासी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृह ग्राम ककईपार तथा माध्यमिक शिक्षा गोटाटोला तथा मोहला से हायर सेकेण्डरी तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से उच्च शिक्षा पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में रहकर पूरा किया है। श्री ठाकुर प्रारंभ से बहुत ही होनहार विद्यार्थी रहे हैं। इसके साथ ही मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्त्वि के होने के कारण अपने अंचल एवं कार्य स्थल बहुत लोकप्रिय है। श्री ठाकुर 1988-89 में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर लम्बे समय तक कुशल शिक्षक की भूमिका का भी निर्वहन कर चुके हैं। इसके पश्चात् वे 1998 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से डीएसपी के पद पर चयनित होकर विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दी है। श्री ठाकुर पुलिस अधिक्षक गरियाबंद के रूप में सफलतापूर्वक अपने कार्यो का सम्पादन कर चुकें हैं। वर्तमान में वे राजधानी में रेलवे एसपी के रूप पदस्थ है।
विदित हो की श्री ठाकुर एक कृषक परिवार एवं ठेट ग्रामीण परिवेश तथा विपरित परिस्थियों का सामना करते हुए आज यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने लम्बे पुलिस सेवा के दौरान अनेक महत्वपूर्ण एवं चुनौती भरा कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है। मोहला-मानपुर जिले के वासियों ने श्री ठाकुर की इस उपलब्धि को समूचे वनाचंल के लिए गौरव बताते हुए उन्हें हार्दिक एवं शभकामनाएं दी है।
0 Comments