रायगढ किरोड़ीमल छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड…जेल

छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड….
रायगढ
जेल
। आज दिनांक 07.10.2022 को #कोतरारोड़ पुलिस द्वारा
किरोड़ीमल
के फलेश कुमार चंद्रा पिता गिरधारी चंद्रा (उम्र 23 साल) को युवती से छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक
रिमांड पर भेजा गया है । कल दिनांक 06.10.2022 को थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत निवास युुवती अपने परिजनों के साथ थाना कोतरारोड आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.10.2022 को देेर रात्रि दशहरा देखकर वापस आते समय फलेश कुमार चंद्रा के द्वारा किरोड़ीमल फाटक के पास गंदी नियत से छेड़खानी किया है। युवती के रिपोर्ट पर धारा 354 आईपीसी के तहत फलेश कुमार चंद्रा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह स्टॉफ द्वारा किरोड़ीमलनगर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत पर लेकर थाना लाया गया , जिसे आज गिरफ्तार कर जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
0 Comments