शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक
बैठक के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ . प्राची सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं महाविद्यालय के विकास हेतु जनभागीदारी समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि उनकी समिति प्रारंभ से ही महाविद्यालय के संर्वागीण विकास हेतु प्रयासरत् है । श्री विमल अग्रवाल ने महाविद्यालय में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो इस पर जोर दिया । श्री शैलेन्द्र शर्मा ने ग्रामीण अंचल के छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही । बैठक में महाविद्यालय के विकास हेतु आवश्यक फर्नीचर एवं सामग्री क्रय करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया एवं छात्रों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल प्राप्त हो सके इसके लिए वाटर कुलर लगाने का निर्णय लिया गया । श्री सीताराम अग्रवाल , श्री उमेश शर्मा ने भी महाविद्यालय के विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये । बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो . के . अहमद , प्रो . एस . के . अग्रवाल , प्रो . श्रीमती शुभा वर्मा उपस्थित थी ।

0 Comments