अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ग्राम खपरीकला में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Published by raj boss on

Spread the love

हमें नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ग्राम खपरीकला में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुंगेली 27 जून 2022// अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम खपरीकला में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक लोक कला मंच सोन्हामाॅटी के द्वारा नृत्य, हास्य नाट्य की प्रस्तुति के माध्यम से नशा के विरुद्ध जनजागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत-लोरमी श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, गणमान्य नागरिक व सरपंच श्रीमती प्रमिला यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नशा मुक्त समाज बनाने तथा अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से मुक्त करने के लिए अपना योगदान ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करना चाहिए। हमें पूरे वर्ष वार्ड से लेकर, विकासखण्ड, जिला, संभाग, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए प्रयासरत् रहना चाहिए, जिससे एक दिन आयेगा कि हमारा समाज व देश पूरी तरह से नशा-मुक्त हो जायेगा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने कहा कि आज परिवार में घर की महिला को सबसे अधिक बच्चों के पालन-पोषण में ध्यान देने की आवश्यकता है। इस बात पर विशेष जोर दिया जाये कि हम अपने कल के भविष्य यानि हमारे बच्चों पर विशेष निगरानी रखे कि हमारा बच्चा कही किसी प्रकार के नशे की लत का शिकार तो नहीं हो रहा है। हमें यह देखना होगा कि हमारा बच्चा किस व्यक्ति के साथ ज्यादा समय बिताता है और वह व्यक्ति किस स्वभाव का है, क्योकि नशे की लत सामान्यतः संगति से पड़ती है। इसलिए हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि हमारा बच्चा किसी गलत संगति में तो नहीं पड़ गया है। यदि आज हम अपने बच्चंे को नशे से बचा पाते है तो कल निश्चित रूप से एक नशा-मुक्त समाज का निर्माण हो पायेगा।  अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल ने कहा कि नशा करने से अपराध की घटना ज्यादा होती है और 100 में से 80 सड़क दुर्घटना नशे के कारण होती है। अतः हमें अपनी बौध्दिक स्तर को विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रसादी यादव एवं आभार व्यक्त श्री हेमंत मानिकपुरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समजा कल्याण विभाग के अधिकरी,कर्मचारी मौजूद थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.