मुख्यमंत्री के मुगेली जिले में सरगांव दौरे की तैयारी लगभग पूर्ण
मुख्यमंत्री के मुगेली जिले में सरगांव दौरे की तैयारी लगभग पूर्ण
तय्यारी के रूप मे सभी अधिकारियों के दौरे मीटिंग सभी विभाग के जिम्मेदार चौकस नजर आ रहे हैं ।

मुख्यमंत्री के आगमन पुर्व सरगांव ग्राउंड को तय्यार कर लिया गया है आवागमन का ध्यान रखते हुए आसपास के नाले, मिट्टी, पंटिंग, के अलावा ग्राउंड के आसपास कुछ बेजा कब्जा धारियों को हटाया गया जहां लोग मिट्टी, बांस, लगाकर रोजगार करने जैसी तय्यारी सालों से करने का प्रयास कर रहे थे उसे भी हटाया गया है सिर्फ एक दुनान जो पार्षद की है उसे छोड़ सभी को हटा दिया गया प्रन्तु उन के लकड़ी के फैलाव को थोड़ा समेटा गया है जिसे देखते हुए लगता है यह जगह भी सरकारी होगी ? लोगों के बैठक अधिकारी बैठक के अलावा आवागमन को सुचारू रूप से रखने का विशेष ध्यान रखा गया है । देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्यक्रम जिले विधान सभा के साथ साथ आम लोगों के लिये कितना सुखद हो पाता है यह आगमन उपरांत ही देखा जाएगा।
0 Comments