छत्तीसगढ़ के छोटे उद्योगों को ओडिशा में लगाने की तैयारी
बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन व एमएसएमई उद्योगों को ओडिशा में उद्योग लगाने का न्योता दिया है। इसके लिए ओडिशा सरकार उन्हें कई तरह की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही रियायत भी उपलब्ध कराएगी।
यह बात ओडिशा के उद्योग मंत्री प्रताप केसरी देब ने बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा से लगे खरियार रोड के समीप छोटे उद्योगों के लिए ओडिशा सरकार ने काफी जमीन सुरक्षित रखी हुई है। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष उमेश चितलांगिया, श्याम अग्रवाल, अवि सहगल, शशि भूषण सहित अन्य मौजूद थे।

स्टेट जीएसटी में 300 % तक की छूट का भरोसा उड़ीसा में 40 मिलियन टन तक के स्टील प्लांट चल रहे हैं। उन्हें कलपुर्जों के लिए एंसीलरी उद्योगों की जरूरत है। और इसके लिए खरियार रोड में काफी जमीन सुरक्षित रखी गई है। जो भी एंसीलरी और एमएसएमई उद्योग यहां आएंगे उन्हें उड़ीसा सरकार द्वारा स्टेट जीएसटी में 300% तक सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही बिजली कनेक्शन दर में 200% की छूट के साथ बिजली बिल में भी 2 रुपए प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी।
0 Comments