प्रकाश नेताम बने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रथम जिलाध्यक्ष
प्रकाश नेताम बने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रथम जिलाध्यक्ष

राजनांदगाॅव,
श्री प्रकाश नेताम नवगठित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैकी जिले के सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। गोण्डवान भवन मोहला में रविवार 15 जनवरी को आयोजित गठन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से श्री नेताम को युवा प्रभाग का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश टिकम, जिलाध्यक्ष जिला राजनांदगांव जसवंत गावड़े और जिला प्रवक्ता उदय नेताम एवं अन्य समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश नेताम अपने विद्यार्थी जीवन से ही विभिन्न सामाजिक पदों पर रहकर सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान में वे गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट (अमरकंटक मध्यप्रदेश) के जिला संयोजक मोहला मानपुर चैकी का भी दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। श्री नेताम के युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष बनने पर समाज प्रमुखों, सामाजिक पदाधिकारियों तथा उनके ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी है।

0 Comments