ईडी का राजनैतिक दुरुपयोग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा: शुक्ला
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में यही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ईडी की षड्यंत्रपूर्ण कार्यवाही को जनता के बीच लेकर जाएगी। दरअसल भाजपा, कांग्रेस सरकार के कामों और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई हुई है।
वह नहीं चाहती सरकार के जनकल्याणकारी काम आने वाले चुनावों में मुद्दा बने इसलिये वह ईडी को आगे कर राज्य में भ्रम का वातावरण बनाना चाहती है। लेकिन भाजपा के इस षड़यंत्र को कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब करेगी। शुक्ला ने कहा कि ईडी अपना मूल काम करती तो रमन सिंह, उनके पुत्र अभिषेक सिंह, दामाद पुनीत गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित उनके सभी सहयोगी जेल में होते।
0 Comments