सारंगढ़: सारंगढ़ के जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पित दिखे थाना प्रभारी विजय चौधरी एंड टीम….दुर्गा पंडालों की चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से की पूछताछ… सारंगढ़ की पब्लिक ने कहा नही देखी थी ऐसी कसावट



सारंगढ़: सारंगढ़ के जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पित दिखे थाना प्रभारी विजय चौधरी एंड टीम….दुर्गा पंडालों की चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से की पूछताछ… सारंगढ़ की पब्लिक ने कहा नही देखी थी ऐसी कसावट….
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ । वर्षों सारंगढ़ को जिला बनते देखने के दीवास्वप्न सजाये सारंगढ़ जिला के नीव कर्ताओं ने जो उम्मीद लगाई थी, आज एसपी राजेश कुकरेजा के नेतृत्व मे अक्षरस: सच साबित होता दिख रहा है।
जिला बनने का अर्थ ही है प्रसाशन से जनता की दूरी कम होना और पब्लिक की सुरक्षा मे बढ़ोत्तरी…
आज दिनांक 28 -09- 2022 को इसी तारतम्य मे एसपी श्री कुकरेजा के निर्देश मे कोतवाली का प्रभार लिए थाना प्रभारी विजय चौधरी ने सारंगढ़ के सड़कों पर पैदल मार्च किया। पैदल पेट्रोलिंग जे दौरान मां दुर्गा पंडालों को चेकिंग कर वस्तुस्थितिबका जायजा लिया, साथ ही नाबालिक वाहन चालकों को रोककर समझाईस भी दी गयी।
नवीन जिला सारंगढ़ मे नियमों का उलंघन करने वाले हो जाएं सावधान –
एसपी श्री कुकरेजा के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री चौधरी के चेकिंग ने बिना कहे जिले के पब्लिक के लिए एक संदेश सम्प्रेषित कर दी है की सारंगढ़ अब तहसील ना रहकर जिला बन चुका है अतः अब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ, सरकारी कर्मचारी से लेकर आम पब्लिक को भी संवैधानिक आचरण करना होगा अन्यथा कानूनी पाठ पढ़ाने मे देर नही लगेगी।
आज के पैदल पेट्रोलिंग मे टी आई विजय चौधरी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, सुशील यादव,गजानंद स्वर्णकार सहित अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
0 Comments