एफपीओ सरगांव में पीएम लाइव इवेंट का आयोजन किया गया

Published by [email protected] on

Spread the love

एफपीओ सरगांव में पीएम लाइव इवेंट का आयोजन किया गया –

पारादीप फास्फेट्स लिमि. कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंन्द्र एफ.पी.ओ. सरगाँव पर लाइव इवेंट को किसानों को सभा के माध्यम से दिखाया गया ।

जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का राष्ट्र को समर्पण किया गया साथ ही यूरिया गोल्ड जिसमें 37% नाइट्रोजन और 17% सल्फर के साथ खाद की नई वैरायटी का शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 17500 करोड़ से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया. प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और एफ.पी.ओ. के माध्यम से कैसे किसानों को सुविधायें मिल रही हैं संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया.
उर्वरक निरीक्षक लोकेश कोशले जी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए किसानों को खरीफ फसल में खाद बीज एवं फसलों में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात पाने के लिए कम लागत में हम किस प्रकार से उन्नत कृषि का कार्य कर सकते हैं इस संबंध में विस्तार से बताया गया. इस अवसर पर पारादीप फॉस्फेट्स लिमि से असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर प्रबल भार्गव, तहसीलदार सरगाँव देशकुमार कुर्रे , उर्वरक निरिक्षक लोकेश कोसले , कैलाश सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष बीजेपी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामाजुड़ावन साहू, जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि मनीष साहू, राम कुमार कौशिक, परमानंद साहू, रघु सिंह ठाकुर, पोषण यादव, पंकज वर्मा, भोजराम वर्मा, अजय राजपूत, बेदराम साहूू, बेदू राम साहू, दिनेश साहू एवं तौसीफ ख़ान और क्षेत्र के किसानबंधु उपस्थित रहे |


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.