मुंगेली रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 नवम्बर को
रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 नवम्बर को
मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन सभाकक्ष में 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजकों द्वारा सेक्युरिटी गार्ड, सेक्युरिटी सुपरवाईजर, सहायक सुपरवाईजर, मार्केटिंग, एजेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित 1077 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, इंजीनियरिंग एवं एम.एस.डब्लू है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक एवं ड्राईविंग लाइसेंस के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments