’उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य“ थीम पर अर्जुनी में 29 जुलाई एवं घुमका में 30 जुलाई को बिजली महोत्सव का आयोजन
राजनांदगांव 27 जुलाई 2022 – आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – ऊर्जा / 2047 कार्यक्रम देष के प्रत्येक जिले में आयोजित किये जा रहें हैं। इसी परिपेक्ष्य में राजनांदगंाव जिला प्रषासन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन ग्राम अर्जुनी में 29 जुलाई 2022 एवं ग्राम घुमका में 30 जुलाई 2022 को लोकसभा सासंद राजनांदगंाव श्री संतोश पाण्डेय जी के मुख्य अतिथ्य, अध्यक्षता श्री दलेष्वर साहू जी विधायक डोंगरगांव एवं अध्यक्ष छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, श्री इंद्रषाह मंडावी जी, संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर, श्री भुनेष्वर षोभाराम बघेल जी विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग. अनु.जाति विकास प्राधिकरण, श्री डॉ. रमन सिंह जी विधायक राजनांदगांव, श्रीमती छन्नी साहू जी विधायक खुज्जी, श्रीमती यषोदा वर्मा जी विधायक खैरागढ़, श्रीमती इन्दुमती साहू जी, श्रीमती हर्शिता स्वामी बघेल जी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती द्रोपती साहू जी सरपंच अर्जुनी एवं श्रीमती फुलमती वर्मा जी सरपंच घुमका के विषेश अतिथ्य में सपन्न होगा। इस आयोजन में बिजली से आम लोगों के जीवन में आए बदलाव को रेखांकित किया जाएगा। इस अवसर पर भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, वितरण एवं ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बिजली महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हॉफ योजना, मोर बिजली ऐप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी। इस अवसर जिला प्रषासन एवं पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी के आला उच्चाधिकारी उपस्थिति रहेंगें।
0 Comments