शिक्षा विभाग के सोच के विपरीत या अनुरूप,बच्चों का भविष्य? जरा सोचिए !

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में आने वाले बालक शाला स्कूल के फेयरवेल कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा के बच्चों को अपने द्वारा दर्शाए गए कार्यक्रम से अच्छे भविष्य की कामना विदाई समारोह में अपने गुणों का परिचय देते स्टॉप गांव या छत्तीसगढ़ के शिक्षक द्वारा दिए गए अपने बच्चों को शिक्षा संदेश की कुछ झलकियां निश्चित है या शिक्षा नीति शिक्षा विभाग शिक्षा के उच्च पदाधिकारी के विचार धाराओं के पूर्ण अनुरूप ना हो परंतु इसकी जानकारी उच्च पदाधिकारियों को निश्चित होगी यह कार्यक्रम आमजन पा लोगों को जिस भी प्रकार का संदेश देता होगा बच्चों के अंदर जिस भी प्रकार के शिक्षकों के प्रति इस कार्यक्रम के उपरांत जो मनोभाव उत्पन्न हुए होंगे यह शायद सराहनीय ना हो इसे देखकर उच्च पदाधिकारी जिम्मेदार लोग इस पर क्या सफाई देते हैं या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी स्थान एवं पूर्ण जानकारी उच्च पदाधिकारियों के कार्यवाही उपरांत अवश्य दिखाई जाएगी
0 Comments