दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से एक मृत दूसरा घायल
स्लग- दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से एक मृत दूसरा घायल
दिनांक – 22.07.22

खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, जिला से– गंडई पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।
घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत ठीक है। वहीं मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।
ग़ौरतलब हो कि नगर के वार्ड नं.6 कोपेभांठा निवासी मुन्ना निषाद पिता रामसिंग निषाद उम्र लगभग 50 वर्ष का आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई है। वहीं नगर के नज़दीकी ग्राम पंचायत ढाबा निवासी प्रह्लाद पिता पुनाराम जंघेल उम्र लगभग 56 वर्ष ने बिजली गिरने से झुलस गया है।
जानकारी अनुसार दोनों ही वयोवृद्ध कृषि कार्य के लिए खेत गए हुए थे, इसी दौरान यह घटना घटी है। घटना बीते शुक्रवार करीब एक और ढेड़ बजे की है।
मृतक पुना निषाद अपने जीजा जी के खेत मे अन्य मजदूरों के साथ रोपा लगाने गए हुए थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनका मौत हो गया। गंडई पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। साथ ही शव का पीएम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। वहीं घायल प्रह्लाद जंघेल खतरे से बाहर है।
-वर्जन- फोन पर
आकाशीय बिजली गिरने से ढाबा निवासी वृद्ध झुलस गया है जिसका ईलाज जारी है जो खतरे से बाहर है वहीं कोपेभांठा निवासी वृद्ध का मौके पर ही मौत हो हो गया था। जिसका पीएम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
बाईट-डॉ.प्रशांत सोनी, सीएससी गंडई-
चंद्रकुमार कोसरे की रिपोर्ट आरजे रमझाझर न्यूज़ छत्तीसगढ़ 9424105291
0 Comments