सावन माह के दूसरे सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ मुंगेली के द्वारा शिव मंदिर में किया गया पूजा अर्चना।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ मुंगेली के द्वारा खर्रा घाट स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। सावन माह के दूसरे सोमवार को विगत 4 वर्षों से संचालित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के महिला प्रकोष्ठ मुंगेली के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खर्रा घाट स्थित सिद्ध बाबा के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और 108 बेलपत्र सहित दूध दही और गंगाजल से अभिषेक किया गया ज्ञात हो कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है । खर्राघाट स्थित शिव मंदिर पूजा अर्चना के समय संगठन के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, श्रीमती सोनल सोनी, श्रीमती रेणुका ताम्रकार, श्रीमती वर्षा सोनी ,श्रीमती मंजली यादव, श्रीमती पूर्णिमा सोनी ,श्रीमती नम्रता ताम्रकार, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती सुलोचना, ठाकुर श्रीमती नेहा ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
0 Comments