कलेक्टर डाॅ. सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामों में लगाई जा रही है चौपाल
कलेक्टर डाॅ. सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामों में लगाई जा रही है चौपाल
मुंगेली 10 जून 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार के नेतृत्व में ग्राम पण्डोतरा और सिपाही, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल के नेतृत्व में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कोसमतरा और रैतराकला तथा पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रिया गोयल के नेतृत्व में ग्राम तराईगांव में चौपाल लगाई गई। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा राशन, पेंशन, खाद, बीज, विद्युत, पेयजल, राजस्व प्रकरण आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत की गई। संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आवेदन पत्रों के अवलोकन पश्चात निराकरण योग्य प्रकरणों को मौके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान, संबंधित अनुविभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
0 Comments