कोविड टीकाकरण महाभियान के पहले दिन 05 हजार 800 से अधिक लोगों ने लगवाया टीका
कलेक्टर ने किया ग्राम धरदेई और बावली में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण
महाभियान के पहले दिन 05 हजार 800 से अधिक लोगों ने लगवाया टीका

मुंगेली 08 जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज कोविड टीकाकरण महाभियान के तहत पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदेई और बावली पहुंचकर कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां वैक्सीन की उपलब्धता, वेटिंग कक्ष, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और केंद्र में महाभियान के पहले दिन टीकाकृत हुए व्यक्तियों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने वहां कोविड टीकाकरण में पहुंचे लोगों से चर्चा करते हुए स्वयं, परिवार और समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज, द्वितीय डोज और तृतीय डोज के लिए छुटे सभी पात्र व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए आज और कल 09 जुलाई को जिले में टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण महाभियान के पहले दिन आज शाम 06.30 बजे तक जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रो में 05 हजार 800 से अधिक पात्र व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया। कलेक्टर श्री देव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणजनों को इस टीकाकरण महाभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments