मोहला विकासखण्ड के भोजटोला में स्व. लाल श्याम शाह के पुण्य दिवस पर उमड़ा जन सैलाब अतिथियों एवं समाज प्रमुखों ने शिक्षित एवं संगठित होकर समाज हित में निरंतर संघर्ष करने की अपील 

Published by [email protected] on

Spread the love

मोहला विकासखण्ड के भोजटोला में स्व. लाल श्याम 
शाह के पुण्य दिवस पर उमड़ा अपार जन सैलाब
अतिथियों एवं समाज प्रमुखों ने शिक्षित एवं संगठित
 होकर समाज हित में निरंतर संघर्ष करने की अपील

नव गठित मोहला-मानपुर एवं अंबागढ़ चैकी जिले के मोहला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम भोजटोला में गत दिनों प्रख्यात आदिवासी नेता एवं पूर्व सांसद स्व. लाल श्याम शाह के पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित उनके पुण्य दिवस पर अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री इंद्रशाह मण्डावी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में पानाबरस राज के जमींदार श्री लक्ष्मेंद्र शाह मण्डावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोड़ समाज के केंद्र अध्यक्ष श्री पूरन सिंह कुमेटी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गोड़ समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नेताम, संभागीय महासचिव श्री संजीत ठाकुर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेश दुग्गा, पूर्व संभागीय सचिव श्री पूर्णानंद नेताम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, संभागीय कोषाध्यक्ष श्री कुमार कोरेटी, पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष श्री मानसाय बोगा, अधिकारी-कर्मचारी प्रकेाष्ठ के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शिव कलामें, मीडिया प्रभारी श्री जगत कोरचे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने समाज के लोगों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने तथा शिक्षित एवं संगठित होकर समाज हित में निरंतर संघर्ष करने की अपील की है। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री इंद्र शाह मण्डावी ने समाज के विकास के लिए संगठन को अत्यंत आवश्यक बताया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों को सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों से दूर रहने तथा समाज के उत्थान के लिए निरंतर संघर्ष करने की अपील भी की। मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मेंद्र शाह ने गोंडवाना संस्कृति को अत्यंत वैभवशाली बताते हुए इसे अक्षुण्ण बनाये रखने को कहा। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पूरन कुमेटी ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए समाज के लोगों को हृदय से धन्यवाद दिया। संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र नेताम ने गोंडवाना समाज के महत्व एवं प्रासंगिकता के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। संभागीय महासचिव श्री संजीत ठाकुर ने समाज के लोगों को हर समय सचेत रहकर अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करने को कहा। अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि  गोंड़ियन संस्कृति विश्व की समस्त संस्कृतियों की जननी है। जिसका उल्लेख प्रथम प्र्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने अपने प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी आॅफ इण्डिया में किया है। उन्होंने शिक्षा एवं ज्ञान को समाज के विकास के लिए ब्रम्हास्त्र बताते हुए उपस्थित सभी लोगों को समाज के सभी बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने के लिए संकल्प लेने को कहा। उन्होंने नशापान को समाज के लिए सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए इसे सदा दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय कोषाध्यक्ष श्री कुमार कोरेटी ने समाज के सम-सामयिक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अन्य समाज प्रमुखों ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.