बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर जगह जगह निकली रैली संवैधानिक एकता का हुवा प्रचार

Published by [email protected] on

Spread the love

भारतीय संविधान के शिल्पी सरीसृप वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले जागेश्वरी घनश्याम वर्मा पथरिया- जननायक भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर एवं आसपास क्षेत्रों में कार्यक्रम किए गए इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत एवं जागेश्वरी घनश्याम वर्मा नेतृत्व रैली निकाली एवं वार्ड क्रमांक 13 पर नगर पंचायत के सामने श्रद्धांजलि दी गई


जागेश्वरी घनश्याम वर्मा वार्ड क्रमांक 13 मे पहुंचकर महिला पुरुषों के बीच पहुंचकर अपने विचार रखते हुए कहा अंबेडकर जी का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा जिससे भारत विश्व गुरु के रूप में उभरा का प्रमुख कारण अंबेडकर जैसे कानूनों का महत्वपूर्ण योगदान है दलित शोषित पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा इससे भारत आज फिर से विश्व गुरु है

नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कहा आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत के विशिष्ट कांग्रेसी नेता घनश्याम वर्मा नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णो रिंकू बघेल रवि राठौर एल्डरमैन तुसी सोनवानी एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.