अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” .. स्त्री विमर्श 2k23″ राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी धमतरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न

Published by [email protected] on

Spread the love

अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” .. स्त्री विमर्श 2k23″ राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी धमतरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न .. .. ..

“तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन ने महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रहें अपराधों एवं हिंसात्मक घटनाओं के विरुद्ध की आवाज़ बुलंद” .. .. ..

धमतरी/ भारत में महिला अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के लिये अग्रणी रूप से कार्य कर रही अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सप्ताह कार्यक्रम के अंर्तगत दिनाँक 5 मार्च 2023 को धमतरी में “स्त्री विमर्श-2k23” – अंतर्गत “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी एवं नारी शक्ति शिखर सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।धमतरी में आयोजित किए गए “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम”- राष्ट्र प्रथम अभियान-भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन के तत्वावधान में “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कार्पोरेशन तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन FIPB & AIPBO के सहयोग से दिनाँक 5 मार्च 2023 को जायका रायपुर गार्डन रेस्टोरेंट, नहर नाका चौक, सिहावा रोड धमतरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर “स्त्री विमर्श 2k23” पर केंद्रित महिला संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला वक्ताओं एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” जिला इकाई धमतरी की जिला संयोजिका वीणा राशिद ने पुष्प गुच्छ तथा बैज लगाकर स्वागत किया । महिला संगोष्ठी में विभिन्न ज़िले से आये हुए महिला वक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकताओं ने महिलाओं , किशोरी बालिकाओं तथा कम उम्र की छोटी बच्चियों के साथ हो रहे यौन अपराधों, शोषण, हिंसात्मक घटनाओं के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की । कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने नारी अस्तित्व एवं अस्मिता, महिला अधिकारों, महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान, महिलाओं, युवतियों और किशोरी बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे यौन अपराधों, हिंसक घटनाओं के विरोध में प्रमुखता के साथ अपने विचार व्यक्त किये। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर देश और प्रदेश में महिलाओं और युवतियों में जनजागृति एवं जनचेतना लाने के लिये आयोजित किये गए महिला संगोष्ठी – स्त्री विमर्श 2k23- “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” कार्यक्रम में जागरूक महिलाओं और युवतियों को तेजस्विनी नारी शक्ति शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया । महिला संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता- अंजनी कोसरे, चन्द्रकांति नागे, सुशीला ठाकुर, सरिता सिंह, कविता खान, लता साहू, महेश्वरी यादव, इंदिरा साहू, रेशमा बानो, ऋचा साहू, रूपा दास, लक्ष्मी कंसारी,वीणा राशिद जिला संयोजिका धमतरी प्रमिला बाघमारिया, टुमेश्वरी साहू, सुनीता साहू, पूनम निर्मलकर, सबीना बेगम, राबिया बेगम, रामबाई रजक, हेमेन ठाकुर, सुशीला साहू, संतोषी निर्मलकर, दीपमाला कोसरिया , भुवनेश्वरी निर्मलकर, चम्पा निर्मलकर, भुपेश्वरी रजक, भाविका ध्रुव, पूजा साहू, योगिता साहू, लक्ष्मी शांडिल्य, संतोषी रजक, ममता सोनी सहित अन्य महिला वक्ताओं ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर तेजस्विनी की धमतरी जिला संयोजिका वीणा राशिद द्वारा महिला संगोष्ठी में सम्मिलित सभी वक्ताओं एवं उपस्थितजनों को महिलाओं की सुरक्षा तथा नारी अस्मिता की रक्षा, महिलाओं के आत्मसम्मान के लिये शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में “तेजस्विनी” से जुड़ी हुई सभी सदस्याओं के द्वारा होली की बधाई और शुभकामनाओं के साथ आपस में रंग-गुलाल लगाकर होली मनाई गई। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “लड़ने चली हूँ आज़ादी की जंग” थीम पर आधारित – स्त्री विमर्श 2k23 के राज्य स्तरीय महिला संगोष्ठी कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान – भारत जनशक्ति एवं भारत युवाशक्ति संगठन, “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन FIPB & AIBPO छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई तथा जिला इकाई धमतरी के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.