ग्राम पंचायत में अनियमितता की जानकारी माँगे जाने पर घोर भ्रष्टाचार के उजागर होने की आशंका से घर में घुसकर पत्रकार के साथ की मारपीट
खबर है बेमेतरा ज़िला के नवागढ़ जनपद पंचायत के संबलपुर क्षेत्र का जहा पर संबलपुर ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य की प्रमाणित जानकारी माँगे जाने पर ग़ुस्साए सरपंच ने पत्रकार की खटिया खड़ी कर दी और रात में पत्रकार के घर घुसकर जमकर मारपीट करते घरवाली के साथ अभद्रता किया
आपको बतादे पीड़ित पत्रकार का नाम रणजीत बंजारे है जो लगातार संबलपुर क्षेत्र से निष्पक्ष पत्रकारिता करते अपनी एक अलग पहचान बनाए है और वे वर्तमान में RJ रमझाझर न्यूज़ छत्तीसगढ़ में बेमेतरा बूरों है घटनाघटना बीते 15 November की है जब ग़ुस्साए सरपंच पति ने पत्रकार के घर अपने गुंडों को भेज कर घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश की गई इस बारे में पत्रकार रणजीत से मिली जानकारी अनुसार
ग्राम पंचायत संबलपुर में अनिमियत्ता की जानकारी मागने पर घर में घुस कर मार पीट
ग्राम पंचायत संबलपुर मे निर्माण कार्यों की प्रमाणित जानकारी के लिए सूचना का अधिकार मेरे भाई द्वारा लगाया गया है।जिससे सरपंच पति योगेंद्र कुर्रे व इनके भाई व बंटी,सौरभ ,पप्पी,तालेन्द्र कुर्रे ,द्वारा पंचायत का शासकीय राशि गबन के भय से आवेश में आकर योजना बनाकर एक मत होकर दिनाक 15 नवंबर को रात्रि 8:30 मेरे घर में घुस कर डंडे और रॉड से लैश होकर ताबड़ तोड़ मारपीट किया गया है।
17 नवम्बर को बेमेतरा पुलिस अधीक्षक से मिल पत्रकार साथियों द्वारा एक पत्रकार के ऊपर हुवे जानलेवा हमले से नाराज़ इस घटना की निंदा करते हुए इस पूरी घटना पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। घटना के अनुसार धारा तथा अन्य लोगों की नाम FIR में दर्ज किया जाए घटना पर 5 दिवस पर कार्यवाई नहीं होने पर पत्रकार जगत आंदोलन करने पर मजबूर होंगे । इस दौरान जिले के पत्रकार साथियों में योगेश सिंह,उमाशंकर दिवाकर,रंजीत बंजारे, टकेश भारती, सुरेंद्र धीवर,कोमल सिंह,राघवेंद्र सिंह,संदीप लहरे,भूपेंद्र साहू,अरुण पुरैना,पुष्पराज मराठा,दुर्गा सेन,ईश्वर राजपूत, तोमेश्वर खरे, अमीत पाटले,योगेश राजपूत,फलेश मधुकर,विनय सिंह,ममता ग्वालसी ,संतोष सांडे,साधना चेलक, व अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।
0 Comments