15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 75 वी वर्षगाठ “अमृत महोत्सव ” पर थाना प्रभारी श्री अंजना केरकेट्टा के द्वारा थाना में तिरंगा झण्डा फहराया

Published by manharan banjare on

Spread the love

इस अवसर पर थाना में थाना के सभी स्टाफ उपस्थित रहेे। थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा के वीरसपूत शहीद बिसुन दास कुर्रे का प्रारंभिक स्कूल शा. प्राथमिक शाला परसदा जाकर स्कूल के प्राचार्या, शिक्षिका, बच्चो एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा एवं थाना स्टाफ द्वारा वीरसपूत शहीद बिसुन दास कुर्रे के तस्वीर में माल्यार्पण कर उनके शहादत को याद किया गया। साथ ही वीरसपूत शहीत बिसुन दास कुर्रे के परिजन से मुलाक़ात कर शाल और शीफल देकर सम्मानित किया गया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.