Published by Awadh Bareth on

Spread the love


बिग ब्रेकिंग :- सेवा सहकारी समिति मर्यादित कांसा का बड़ा घोटाला,रकबा में हुआ है हेरा फेरी नमालूम जमीन हुआ है पंजीयन जिसमें यह साफ पता चलता है की नमालूम जमीन में न तो धान खरीदी करना था ना तो टोकन पर्ची काटना था इसमें फर्जीवाड़ा साफ साफ नजर आ रहा है इसमें प्रबधक एवम आपरेटर की मिली भगत नजर आती नजर आ रही है

जांजगीर चांपा- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए हुए रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। हर तहसील में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जैसे जांजगीर चांपा जिला के डभरा तहसील के कांसा धान उत्पर्जन केंद्र( सोसायटी )का है , जहा ऐसे कई किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन हुआ ह,

जब प्रबंधक व ऑपरेटर व कार्यालय के द्वारा पंजीयन कराया गया है एवम टोकन पर्ची कटते समय यह देखते एवम जानते हुए टोकन पर्ची काटा गया है नमालुम जमीन पूरी तरह फर्जी है । जो फर्जी पंजीयन में सामने आए है। फिलहाल सेवा सहकारी समिति कांसा में यह मामला सामने आया है।पंजीयन मिलीभगत करके उसके नाम से धान बिक्री कर पैसा आहरण कर लिया गया है। प्रबंधक के द्वारा धान उपार्जन केंद्र कांसा में इसी तरह सैकड़ों किसानों का फर्जी रकबा पंजीयन कर मोटा पैसा कमाया गया है।अब देखना लाजमी होगा की खबर के उपरांत संबंधित राजस्व अधिकारी क्या जांच करवाते है।इसकी जानकारी दी गई एवम शिकायत जिला कलेक्टर से भी की जाएगी आखिर इस जांच होनी जरूरी है क्योंकि इसमें भोले भाले जनता एवम शासन हो बेवकूफ बनाया जा रहा है इसलिए जांच होना जरूरी है


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.