नगर पंचायत पथरिया में अब नगरी निकाय कार्यों के उपकरण
नगर पंचायत पथरिया मैं लाएगा नगरी निकाय कार्यों के उपकरण

नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाला दास अनंत के लगातार प्रयास सराहनीय और नगर पंचायत के आम जनता के मनमोहक प्रयास की ही यह सफलता है कि जहां पर पंचायत के सभी पार्षद गण की पूर्ण सहमति के साथ विकास कार्य लगातार होते जारहे वहीं आम नागरिकों को सुविधाएं भी मिलती दिख रही
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाला दास अनंत पंचायत सभा पति सम्पत जैसवाल एल्डरमैन कमल नारायण द्विवेदी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी कैशियर सभी उपस्थित रहे

0 Comments