कबीरधाम में बनेगा नया डिपो भण्डार गृह, विद्युत प्रबंधन ने दी स्वीकृति
कबीरधाम में बनेगा नया डिपो भण्डार गृह, विद्युत प्रबंधन ने दी स्वीकृति
ट्रांसफार्मर, विद्युत मीटर, विद्युत पोल सहित अन्य विद्युत उपकरणों के लिए
नहीं जाना पडे़गा भिलाई
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी प्रबंधन द्वारा कबीरधाम जिला मुख्यालय में नया डिपो भंडार गृह की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे कवर्धा सर्किल के अन्तर्गत कवर्धा एवं पंडरिया संभाग को ट्रांसफार्मर, विद्युत मीटर, विद्युत पोल सहित अन्य महत्वपूर्ण विद्युत उपकरण की उपलब्धता कवर्धा में ही सुनिष्चित हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में विद्युत उपकरणों की जरूरतों की पूर्ति क्षेत्रीय भण्डार गृह भिलाई से की जाती रही है। क्षेत्रीय भण्डार गृह भिलाई की दूरी अधिक होने के कारण आवष्यक विद्युत उपकरणों के परिवहन में ज्यादा समय लगने से विपरीत पारिस्थितियों में ट्रांसफार्मरों एवं अन्य विद्युत उपकरणों के नहीं मिलने से जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में बाधाएं आती रही हैं। इस नवीन डिपो भण्डार गृह के प्रारंभ हो जाने से ट्रांसफार्मर, विद्युत मीटर, विद्युत पोल सहित अन्य महत्वपूर्ण विद्युत उपकरण समय पर उपलब्ध हो सकेगा, जिससे जिले के समस्त अंचलों की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो पायेगा तथा जिले के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा प्राप्त होगी।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री आर0 एन0 याहके ने बताया कि जिले के समस्त उपसंभाग एवं वितरणकेन्द्रों के लिए ट्रांसफार्मर, विद्युत मीटर, विद्युत पोल सहित अन्य महत्वपूर्ण विद्युत उपकरणांे की व्यवस्था क्षेत्रीय भण्डार गृह भिलाई से की जाती रही है। कबीरधाम से भिलाई की दूरी अधिक होने के कारण जिले में सतत् विद्युत आपुर्ति बनाये रखनें में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी के मद्देनजर विद्युत प्रबंधन रायपुर द्वारा नया डिपो भंडार गृह की स्वीकृति दी गई है। इसके षुरू हो जाने से जिले में विद्युत उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चित हो जायेगी तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में सहुलियत मिल सकेगी।
0 Comments