छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार के जन्मदिन पर नया एल्बम दीवानी आजा हुआ रिलीज बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आएंगे अभिनेता

Published by [email protected] on

Spread the love

छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला के लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत जी का जन्मदिन के अवसर पर कई बडे़ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएगें

डायरेक्टर अभिनेता विक्की पटले जी ने लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बंधाइया दी लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि आज ही 12 सिंतम्बर 2022 से विक्की सर का दीवानी आजा छत्तीसगढ़ी गीत रिलीज हो रही है बहुत खुशी की बात है आज मेरा जन्मदिन भी है और इस गीत को मधुर आवाज से सजाया है रोशन Rahangdale और रोशन के चैनल का नाम है रोशन म्यूजिक Production से गाना आज ही 12 तारीख को रिलीज हो रही हैं इसमें शिल्पा सिंह विक्की पटले लिंगराज लंबा इत्यादि ने काम किया है और यह गीत को बहुत ही धमाकेदार दिल जीत लेगें इस बेहतरीन छत्तीसगढ़ी गीत को आप सभी का बहुत बहुत प्यार मया दुलार चाहिए विक्की पटले सर जी ने कहा सिंगर गीतकार लक्की राजपूत जी ने मेरा कई एलबम आने वाले कई बड़े फिल्मों को प्रमोट किया है और कई आयोजन में भी जैसे हाल ही में दो फैशन शो में छत्तीसगढ़ से स्पेशल मीडिया पाटर्नर आंमत्रित किए थे नागपुर में लक्की राजपूत ग्राम बुंन्देला जिला बेमेतरा से है बहुत ही सुंदर फिल्म और कला जगत के लाइन में कार्य कर रहे हैं जो सहराणीय है तारिफ की बात है जितना कहां जाए शब्द इनके बारे में बहुत ही कम है सिंगर गीतकार लक्की राजपूत को मैं प्रोफेशनल फिल्म स्टार प्रमोटर अपने फिल्मों का एलबम को लगातार प्रमोट करते आ रहे हैं इसलिए बनाया हुं लक्ष्मण राजपूत को इनका नाम है ओरिजिनल मेरे कई एलबम पर प्रमोटर- लक्ष्मण राजपूत डाला गया है इनका नाम और मेरा बहुत जल्द आ रहा है हिन्दी फिल्म -3 लव स्टोरी बेवफा गर्लफ़्रेड जिसमें फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत का नाम डाला जाएगा एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.