ज्वारा विसर्जन के साथ नवरात्रि महापर्व का समापन
ज्वारा विसर्जन के साथ नवरात्रि महापर्व का समापन

सरगांव -आदि शक्ति महामाया मंदिर में नौ दिनों तक पूरे भक्ति भाव से चैत्र नवरात्रि का महापर्व मनाया गया जहां तीन सौ घी व तेल मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गये थे। नवरात्रि के अष्टमी बुधवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरुप मां महागौरी की पूजा की गई।विधिवत कन्या पूजन कर भोजन कराकर श्रृंगार सामग्री भेंट की गई। गुरुवार को नवमी तिथि पर सिद्धिदात्री की आराधना की गई।राम सप्ताह चौक स्थित प्राचीन मंदिर धूमेश्वरी देवी में भी एक सौ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गये थे नवमी तिथि को कन्या पूजन व ब्राह्मण पूजन किया गया महामाया मंदिर से सेवा कीर्तन मंडली की अगुवाई में ज्वारा शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर राधाकृष्ण मंदिर तालाब में विसर्जित किया गया।शोभायात्रा का जगह जगह आरती उतार कर स्वागत किया गया।

0 Comments