राजनीतिक खुसूर फ़ुसूर ज़रूर पढ़ें

रायपुर//मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन ही उनके सलाहकार सहित कई लोगों के यहां ईडी का छापा पड़ गया था भूपेश बघेल ने ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन का तोहफा मानकर धन्यवाद दिया और 75 सीट जीत कर रिटर्न गिफ्ट देने का वादा किया है। गिफ्ट का आदान प्रदान तो होता ही है यह सदियों से भी चलन में है लेकिन अब ऐसा लगता है कि राजनैतिक गिफ्ट के रूप में अब रूपये पैसे सोना चांदी के बदले कुर्सी, पद प्रतिष्ठा दिया जाने लगेगा। किसी को राज्यसभा तो किसी को मंत्री पद वगैरह वगैरह। बहरहाल जनता में खुसुर फुसुर है कि सोना चांदी के रूप में गिफ्ट तो अपने पास दे सकते हैं लेकिन पद प्रतिष्ठा और कुर्सी के लिए जनता के बीच जाना पड़ेगा उनके हक़ में काम करना पड़ेगा तभी रिटर्न गिफ्ट दिया जा सकता है। वैसे भी भूपेश के बात में दम तो दिख रहा है क्योकि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए उन्होंने अच्छा काम किया है। शायर अता तुराब ने ठीक ही कहा है- चाहिए क्या तुम्हे तोहफे में बता दो वरना हम तो बाजार के बाजार उठा लाएंगे।
0 Comments