मुंगेली एसडीएम ने शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंग का किया निरीक्षण 

Published by [email protected] on

Spread the love

अवैध प्लाटिंग करने वालों की अब खैर नहीं

मुंगेली एसडीएम ने शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंग का किया निरीक्षण

मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवैध प्लाटिंग को चिन्हांकित करने और संबंधितों की सूची तैयार कर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने मुंगेली शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध प्लाटिंग का औचक निरीक्षण किया और राजस्व अमलों को अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति शासन के नियम को ताक में रखकर अवैध प्लाटिंग करता है, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.