सारंगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मल्दा ,(ब ) मनरेगा कार्य से बने नाली निर्माण में लाखो रुपए फर्जीवाड़ा एवम भ्रष्टाचार घटिया तरीके से बनाया गया नाली नाली तो ऐसा बनाया है गया है की कोई इंसान अगर उसके ऊपर चढ़ जाए तो नाली के अंदर धस जायेगा एवम घटिया सामग्री उपयोग स्टिमिट के हिसाब से8mm से 10 mm का सरिया (छड़) होना था लेकिन यहां सरपंच महोदय ने तो 2.5 mm का छड़ उपयोग किया गया है और छड़ की जो सांचा बंधाई होता है उसकी दूरी लगभग 3 फिट में लाया ग्राम पंचायत मल्दा (ब )जैसा सामग्री लगनी चाहिए ऐसा न लगाके घटिया सामग्री जैसे 20 mm ka क्रशरस्टोन लगाना था लेकिन वहा पे जो मैटेरियल उपयोग हुआ है वह जीरा गिट्टी का उपयोग हुआ है और सही मात्रा में सीमेंट का भी उपयोग नही हुआ है वह पे कार्य कर रहे राजमिस्री से जब हमारी टीम ने जानकारी पूछी तो काम कर रहे लेबर एवम मिस्त्री ने बताया कि यह घटिया बन रहा है ऐसा कही नही बनता है हमे तो जैसा सरपंच और गांव के ही ठेकेदार ने जैसा तैसा मैटेरियल लगाने को बोला हम ठीक वैसा सामग्री लगा रहे है हम तो मजदूर है जैसा बोला गया है वैसा ही सामग्री उपयोग किया है जब हमारी टीम ने उच्च अधिकारी को इस कार्य के बारे में जानकारी दी तो अधिकारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया आगे की जानकारी भाग (2 )में जल्दी ही प्रकाशित होगा ……….

Published by Awadh Bareth on

Spread the love

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.