माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की डोंगरगढ़ में बैठक – चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शनार्थियों एवं पदयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जाएगा 

Published by [email protected] on

Spread the love

गरिमामयपूर्वक सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक डोंगरगढ़ मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा कि बड़ी संख्या में दर्शनार्थी माताजी के दर्शन को आते हैं। दर्शनार्थियों और पद यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने सभी अधिकारी शिद्दत से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि पदयात्री मार्ग अथवा मरम्मत योग्य सड़कों का पैच वर्क और मरम्मत पूर्ण कर लिया जाए। गर्मी के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक एवं एंबुलेंस 24 घंटे ड्यूटी पर रहे। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की जवाबदारी है कि माता की महिमा व  गरिमा के अनुकूल दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हर एक अधिकारी की महत्वपूर्ण जवाबदारी है कि समर्पण भाव से माता की सेवा के कार्य को पुण्य कार्य समझकर निर्वहन करे। बैठक में विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्रवाई की जानकारी देते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को मेला प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित कर लेने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि पर्व बुधवार 22 मार्च से प्रारंभ होकर गुरूवार 30 मार्च तक चलेगा। पंचमी पर्व 26 मार्च को व सप्तमी का महापर्व 28 मार्च को होगा। डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि पर्व पर देशभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आएंगे। 
बैठक में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस बार मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि माँ बम्लेश्वरी की भव्यता और महिमा को ध्यान में रखते हुए गरिमापूर्वक आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री गिरिश रामटेके, ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अनील गट्टानी, सचिव महेंद्र परिहार, सह सचिव श्री बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी श्री संजीव गोमस्ता, श्री अजय ठाकुर, श्री योगेश अग्रवाल, श्री अजय, श्री अशोक, श्री राकेश, श्री रौनक, श्री अंकुर, श्री केशव, श्री गौतम, श्री अशोक साहू, ट्रस्ट के मैनेजर श्री लक्ष्मीचंद गुनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.