जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा जिला एवं शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित 

Published by [email protected] on

Spread the love

मुंगेली// बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ तथा शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारी शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर आम जनता को समय पर लाभांवित करें। जिससे आमजनता का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित किश्त राशि का भुगतान तथा नवीन आवास स्वीकृति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि नवीन आवास के लिए 1570 आवास स्वीकृत किए गए हैं तथा लंबित किश्तों का भुगतान किया गया है। 
                सांसद श्री साव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर के लिए स्वीकृत, प्रगतिरत और पूर्ण कार्यों की जानकारी ली और कहा कि अमृत सरोवर स्थल पर बोर्ड जरूर लगवाएं साथ ही जनप्रतिनिधि को लेकर इसका अवलोकन कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ शतप्रतिशत हितग्राहियों को दिलाने व योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यांे में अधिकारियों को रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना सहित विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
                बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में 03 लाख 27 हजार 257 पंजीकृत श्रमिक हैं। रोजगार प्रदाय श्रमिकों की संख्या 01 लाख 12 हजार 774 है। अब तक अर्जित मानव दिवस 24.28 लाख है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत शासन की प्राथमिकता वाले कार्य नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, मुक्तिधाम के कार्य स्वीकृत किया जा रहा है। इसके अलावा व्यक्तिगत आधार पर पशु शेड के कार्य भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान हेतु जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है। जिसमें मैदान समतलीकरण का कार्य किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 05 हजार 221 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत किया गया है और आगे भी कार्यवाही जारी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। सामाजिक पेंशन योजना अंतर्गत पिछले एक माह में 1500 से अधिक हितग्राहियों का पेंशन स्वीकृत किया है। आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी भवन भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक के प्रतिनिधि श्री निश्छल गुप्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.