पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 04 दिसम्बर तक
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 04 दिसम्बर तक
मुंगेली// पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘‘अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी’’ थीम पर 04 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण मोबिलाईजेशन और दूसरा चरण सेवा प्रदायगी चरण के रूप में मनाया जाएगा। पहला चरण 27 नवंबर तक एवं दूसरा चरण 28 नवंबर से 04 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि मोबिलाईजेशन चरण में ‘‘सास बहु सम्मेलन आयोजन’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के समस्त लक्षित दंपत्तियों के पुरुषों से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चा में नसबंदी के फायदे बताएंगे और साथ ही समुदाय में फैले हुए पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए परामर्श दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में पुरुष नसबंदी एवं परिवार नियोजन की अन्य सेवायें प्रदान की जायेगी।
0 Comments