लोरमी//मुख्यमंत्री ने की सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट मुलाकात
यादव समाज की ओर से प्रतिनिधि ने वनांचल में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए छात्रावास की मांग की मुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग के लिए जिला स्तर पर छात्रावास बनाने की सहमति दी मरार समाज से चिरंजीव लाल पटेल ने ग्राम ओरई कछार में मरार समाज के लिए भवन बनवाने की मांग की ग्राम ओरई कछार में एनीकट बनाने की मांग की नट समाज की ओर से प्रतिनिधि ने कहा पहले हम जनजाति में आते थे उन्होंने नट समाज को जनजाति में शामिल करने की मांग की मुख्यमंत्री ने अनुसंधान विभाग द्वारा जांच कराकर उचित समाधान करने की बात कही मुख्यमंत्री ने नट समाज के लिए मुंगेली में भवन की मांग पर सहमति दी पनिका साकेत समाज की ओर से प्रतिनिधि ने पनिका समाज को जनजाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया पनिका समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हम 52 साल से जनजाति में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत थे आपके सहयोग के लिए पनिका समाज आपका ऋणी है पनिका समाज के लिए भवन की मांग की पनिका साकेत समाज की ओर से प्रतिनिधि ने पनिका समाज को जनजाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दियापनिका समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हम 52 साल से जनजाति में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत थे
आपके सहयोग के लिए पनिका समाज आपका ऋणी है

0 Comments