जिला कलेक्टोरेट में बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए लोन मेला का किया गया आयोजन
जिला कलेक्टोरेट में बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों के लिए लोन मेला का किया गया आयोजन
152 हितग्राहियों ने किया स्वरोजगार हेतु लोन के लिए आवेदन
कलेक्टर ने किया लोन मेला का अवलोकन
अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने दिये निर्देश

मुंगेली// जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में आज एक दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बेरोजगारी भत्ता योजना के 152 हितग्राहियों ने स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। पात्रतानुसार ऋण प्रकरणों को स्वीकृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने लोन मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और पात्रतानुसार अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने हितग्राहियों से भी चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार एवं स्व रोजगार उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के तहत आकांक्षा प्लेटफार्म भी संचालित किया जा रहा है तथा समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप का भी आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से अब तक जिले के लगभग 850 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। आज बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों को स्व रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लोन मेला आयोजित किया गया। मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी की ओर आगे बढ़ना है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आज आयोजित लोन मेला में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें जिला महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अंतर्गत 53 आवेदन, जिला कौशल विकास प्राधिकरण/लाईवलीहुड कालेज के अंतर्गत 22 आवेदन, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 07 आवेदन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 07 आवेदन, जिला अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अंतर्गत 35 आवेदन, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत 13 आवेदन, सीडबी बैंक के अंतर्गत 08 आवेदन तथा लीड बैंक के अंतर्गत 07 आवेदन शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments