बिलासपुर में पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
मुंगेली // व्यावसायिक परीक्षा मण्डल छ.ग. रायपुर द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण परीक्षा के परिणाम में प्रावीण्य सूची के आधार पर जिले में पटवारियों के रिक्त 05 पदों की पूर्ति हेतु वर्गवार मेरिट क्रम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पटवारी शाला बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण हेतु चयन सूची में अनारक्षित वर्ग में श्री मनीष साहू और श्री टीकाराम का नाम शामिल है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग में श्री विशाल देवागंन, अनुसूचित जनजाति में श्री सुरेश और अनुसूचित जाति वर्ग में श्री रोबिन बर्मन का नाम चयन सूची में शामिल है।
0 Comments