जिला जेल मुंगेली में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी द्वारा आज जिला जेल मुंगेली का निरीक्षण किया गया एवं जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव श्री सोनी द्वारा धारा 125 द.प्र.सं. 432 द.प्र.सं., अरेस्ट, प्रीअरेस्ट, रिमाण्ड एवं अभिरक्षा में निरूद्ध 125 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होने जेल में निरूद्ध बंदियो को तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योग एवं प्राणायाम के राह में जाने के लिए प्रेरित किया और बंदियो को अपराध से दूर रहने हेतु समझाईश दी।

0 Comments