SDM ऑफिस में अवैध वसूली पर वकीलों ने की नारेबाजी:कर्मचारी का पैसे मांगने का वीडियो आया था सामने, सख्त कार्रवाई की मांग

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नकल निकलवाने के लिए पैसों की मांग करने के खिलाफ वकीलों ने जमकर हल्ला बोला और SDM ऑफिस का घेराव कर दिया। कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। उनका कहना था कि वकीलों के साथ ही पक्षकारों को नकल निकलवाने के लिए घुमाया जाता है और अवैध रूप से वसूली की जाती है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी को तत्काल नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जिला अधिवक्ता संघ और तहसील अधिवक्ता संघ के वकीलों ने गुरुवार को SDM ऑफिस का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि तहसील ऑफिस के नकल शाखा के कर्मचारियों की मनमानी से वकील परेशान हैं। यहां नकल के लिए आवेदन लगाने पर उन्हें घुमाया जाता है और सीधे तौर पर पैसे की डिमांड करते हैं। अभी ताजा मामला नकल शाखा के अटैच कर्मचारी शेखर साहू का है, जो वकील से पैसों की डिमांड कर रहा है। उन्होंने अवैध रूप से पैसों की वसूली करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.