शादी का झांसा देकर घर में घुस कर बलात्कार करने वाले आरोपी और उसकी माँ को केल्हारी पुलिस ने पकड़ा
10/06/2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट पेश की हैं कि दिनांक 08/06/ 2022 को अपने घर में अपनी बहन के साथ सो रही थी की रात करीब 11:00 बजे अपचारी बालक—— घर का दरवाजा खोल कर घर के अंदर घुस कर नाबालिग पीड़िता शादी करूंगा कह कर उसके पहने कपड़े को उतारकर जबरन बलात्कार किया तथा अपचारी बालक की मां खोजते हैं पीड़िता के घर आई तथा अपचारी बालक पीड़िता के साथ का घर के अंदर में रहने की जानकारी होने बाहर से दरवाजा बंद कर दी थी तथा पीड़िता की मामी के द्वारा दरवाजा खोलने पर पर अपचारी बालक पीड़िता घर से निकल कर भाग गया और दिनांक 09/06/2022 को अपचारी बालक की मां आरोपिया सीताबाई ने पीड़िता के घर जाकर पीड़िता— को बहु बनाऊंगी बोलकर पीड़िता के द्वारा मना करने पर जबरन खींच कर अपने घर में ले गई उस रात को अपचारी बालक ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया है पीड़िता के लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा 450, 366,376(२)(ढ) IPC & पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6पंजीबद्ध कर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, एसडीओपी महोदय राकेश कुमार कुर्रे के दिशा निर्देशन में दिनांक 11/06/2022 को ग्राम डोडकी की बोदरीटोला से अपचारी बालक तथा आरोपियों सीता बाई पति फोदाली जाति गोड उम्र 36 साल निवासी डोडकी बोदरीटोला थाना केल्हारी को दिनांक 11/06/ 2022 के 13:50,13:55 बजे गिरफ्तार कर अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर तथा आरोपीया को माननीय अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय के समक्ष पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड, HC शेषनारायण सिंह, निकोलस मिंज, शिव कुमार मिंज, प्रेम प्रवीण लकड़ा, आर. भगत सिंह, सीताराम वारे, अजय राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, दीपक मिंज, LC सोनकुवर सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments