जिमी कांदा का पहला गाना कजरा संग जीयरा जले हुआ रिलीज 

Published by [email protected] on

Spread the love

जिमी कांदा का पहला गाना कजरा संग जीयरा जले हुआ रिलीज

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म जिमी कांदा का पहला गाना आरूग म्यूजिक यूट्यूब चैनल में रिलीज हुआ धमाकेदार डांस नंबर यह गाना बहुत जबरदस्त तरीके से फिल्माया भी गया है मुख्य नायक अनुपम भार्गव और तेजल किशोर पर इस गाने को फिल्मआया गया है संगीत दिया है श्याम सारथी ने गाया है अनुराग शर्मा और इस्मिता श्रद्धा दास है कोरियोग्राफी अजय कुमार पांडे ने की है फिल्म के निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया जिमी कांदा 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दर्शकों को भरपूर मसाला और मनोरंजन देखने मिलेगा फिल्म के गाने को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फिल्म मैं इसी तरह बहुत से अच्छे गाने हैं जो पब्लिक को चूमने नाचने पर मजबूर कर देंगे निर्माता गजेंद्र जी वास्तव ने बताया फिल्म रिलीज की तैयारी 7 अप्रैल छत्तीसगढ़ के फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा फिल्म का नाम क्यों रखा गया है सवाल के जवाब पर गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा जिमी कांदा सबकी पसंदीदा चीज है फिल्म भी सबको पसंद जरूर आएगी


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.