जल जीवन मिशन: स्वच्छ जल से सुरक्षा के लिए साईकल रैली का हुआ आयोजन
जल जीवन मिशन: स्वच्छ जल से सुरक्षा के लिए साईकल रैली का हुआ आयोजन
मुंगेली// शासन द्वारा 26 जनवरी तक जल की गुणवत्ता को लेकर ‘‘स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान’’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय में एन. एस. एस. के छात्रों के द्वारा साईकल रैली निकली और गांव-गांव जाकर स्वच्छ जल से सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आई. पी. मण्डावी ने बताया कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर में शत-प्रतिशत पेय जल स्रोतों की जल गुणवत्ता की जाँच कर उनका जिओ टैगिंग किया जा रहा है, वहीं ग्राम स्तर पर जल की गुणवत्ता की निगरानी करने वाली महिलाओं को भी पुनः प्रशिक्षण और ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ जल से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वच्छता मिशन द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय से कॉलेज के प्रभारी डॉ गोवर्धन प्रसाद और अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा ने साईकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल से सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे। जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक श्री प्रवीण मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत 26 जनवरी तक जिले के सात हजार नौ सौ सत्तर पेयजल के स्त्रोतों का परीक्षण करना है।
0 Comments