विपक्ष की तैयारी या जनप्रतिनिधि हो रहे परेशान ?खुलकर साफ आने में अभी समय लगेगा ! 

Published by [email protected] on

Spread the love

विपक्ष की तैयारी या जनप्रतिनिधि हो रहे परेशान ?खुलकर साफ आने में अभी समय लगेगा !
मुंगेली जिले के बिल्हा विधानसभा में आने वाला नगर पंचायत सरगांव के 5 पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव –


अध्यक्ष राजीव (किटू )तिवारी के खिलाफ भाजपा पार्षद परमानंद साहू सहित अन्य चार पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया वर्तमान में नगर पंचायत सरगांव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस दल से संबंधित है . यहाँ कुल 15 वार्ड है जिसमें 8 कांग्रेसी पार्षद 5 भाजपा पार्षद एवम् अन्य 2 निर्दलीय पार्षद के रूप में निर्वाचित है. वहीं भाजपा के पांच पार्षद जिनमें वार्ड क्र 05 से पार्षद परमानंद साहू , वार्ड क्र 06 से पार्षद पंकज वर्मा , वार्ड क्र 07 से पार्षद रामकुमार कौशिक , वार्ड क्र 09 से पार्षद सुषमा पोषण यादव एवम् वार्ड क्र 01 से पार्षद चमेली विष्णु राजपूत ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किये है. मुंगेली कलेक्टर श्री राहुल देव ने आवेदन स्वीकार कर तत्काल सभी 5 पार्षदों का शपथपूर्वक बयान लिया साथ ही आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी सरगांव श्रीमती किरण पटेल को नोटिस तामिल करते हुए लिखा कि नगर पंचायत सरगांव के निर्वाचित कुल 15 पार्षदों की सूचि तथा आवेदनकर्ता 5 पार्षदों के हस्ताक्षर की पुष्टि किया जावे . फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी स्वीकार होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी की कुर्सी डगमगाए यह कदम भाजपा समर्पित को फायदा देती है या यह कदम उठाने का और कोई करण है साफ कह पाना अभी जल्दबाजी होगी पर इस कदम की कोशिश काफी समय से चल रही थी पर अमल ऐसे समय पर होना अनेकों सवालों को जन्म देता है
कुछ बुद्धिजीवी राजनीतिक के अनुसार सत्ताधारी जनप्रतिनिधि आमजन के लिये न्याय और अपना एवम सरकार की छवी को जमीनी स्तर पर उतारने में सफल नहीं रहते तो इसका फायदा विपक्ष को मिलता है
पर ऐसे समय में विपक्ष का ऐसे कदम का उठाना जल्दबाजी में उठाया गया कदम तो नही कहा जा सकता पर कारण और होनेके संकेत देता है
जैसे मन चाहे मकानोका मनचाहै स्थानो पर निमार्ण आवास का भुगतान नालियों के ऊपर इतना निमार्ण की रोडोंकी चौड़ाई घटना रोड बाजार के दुकानदारों को ऐसे समय कागज की भागादौड़ी के चक्कर में डालना जब व्यापार तेवहारों की दिशा में हो सवाल उठने का कोईभी कारण हो सकता है
इस कदम का सच और साफ साफ उजागर होना अभी समय अनुसार तय होगा ।
क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी में भाजपा के पांच में से पांच पार्षदों के हस्ताक्षर हैं. अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास की खबर को लेकर नगर के चौक चौराहों में चर्चा का विषय बना हुआ है . अब देखना यह लाजमी होगा कि इन 5 भाजपा पार्षदों को निर्दलीय तथा कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन मिल पायेगा या नहीं . कहीं न कहीं पुरे नगर में गूंज थी की नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव किटू तिवारी को पदमुक्त किया जाए जिसको भाजपा पार्षदों में अमल में लाते हुए आवेदन प्रस्तुत किये है.


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.