सर्व सेन समाज की बैठक में सामाजिक मुद्दों एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय

Published by [email protected] on

Spread the love

सर्व सेन समाज की बैठक में सामाजिक मुद्दों एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय

रंजीत बंजारे बेमेतरा – आज जिला सर्व सेन (नाई)समाज बेमेतरा के तत्वधान में ब्लॉक समाजिक बैठक रेस्ट हांउस में रखा गया जिला पदाधिकारी एवं इकाई पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा आगामी राज्य स्तरीय सामाजिक कार्यक्रम के संबंध में काफी विचार विमर्श किया गया और नई योजनाओं के साथ साथ कार्य करने का निर्णय लिया गया जिसमें नियम बनाए गए

युवक – युक्तिती समाज में शादी करना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन करवाएं

जिला अध्यक्ष रवि सेन कहां है कि हमें समाज की कुर्ती ओ को दूर करें न आयाम को अपनाना होगा सबको मिल जुलकर कार्य करने को लेकर संबोधित किया
वही जिलाउपाध्यक्ष ऋषि सेन ने सेन आपस में एकता एंव भाईचारा से संगठन निवासरथ समाजिक बंधुओ की पोनी पसारी से संबंधित समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाकर उन्हें न्याय दिलाने की अपील की गई

सर्व सेन (नाई) युवक -युकती परिचय सम्मेलन

महासचिव सुधीर सेन ने संबोधित में कहां उपस्थित अतिथिओं द्वारा समाज के संगठन की हमारे ताकत है हमारे अध्यक्ष समाज में सभी ब्लॉक इकाई में बैठकर समाज के बारे में बताऐ
जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद सेन
ने कहा गांव गांव में सर्वे कर सेन गरीब परिवार शादी योग्य की पंजीयन कर समाज को शादी योजना समाज आपस एकता एंव भाई चारा गांव गांव में पोनी पसारी सही ढंग से जिला के सभी सेन भाई को एकत्रित होकर गांव गांव में जो सेन भाई गवई मैं लगे हैं उनके द्वारा हर गांव में एक सेन उनके माध्यम से कार्य करना चाहिए

सर्व सेन समाज जिला बेमेतरा तत्वधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
तैयारियां प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आगमन

ब्लॉक अध्यक्ष संतोष ब्लाक संचिव हरिशचंद्र सेन, जिला संचिव महेश श्रीवास , जिला उपाध्यक्ष डेनिम सेन, छल्ली श्रीवास, राजू सेन , जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल सेन ,महामंत्री जगदीश श्रीवास , मंत्री सुरेश सेन , प्रचार मंत्री चित्ररेन सेन सलाहकार नरेश सेन प्रदेश कार्यकारिणी अंभ्भन सेन सेलुन संध जिलाध्यक्ष नाथूराम सेन ,जनक सेन ,रामायण सेन ,मन्नी सेन सहित समाज के सभी उपस्थित यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद सेन।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.