अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली कार्यालय का हुआ शुभारंभ
मुंगेली : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली कार्यालय का हुआ शुभारंभ इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र मिश्रा शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा पुलपारा मुंगेली स्थित कार्यालय में रिबन काटकर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे माननीय स्वतंत्र मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की मैं सभी महिलाओं को बधाई के साथ धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्ततम काम के बाद भी मानवाधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर घर परिवार से उठकर अपने और अपनों के लिए समय निकाला है निसंदेह महिलाओं कि यह सोच मानवता को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला मुंगेली को लेकर कहा कि वे सदा ही न्याय की लड़ाई में कहीं भी किसी भी अवसर पर मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर
महिलाओं के साथ खड़े हैं

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे स्वतंत्र तिवारी जी ने महिलाओं के मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर कानूनी पेचीदगियों से जितने सदा अग्रणी लाइन में अपने आपको खड़े होने की बातें कहीं
आरजे रमझाझर न्यूज़ छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर और भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज सिंह ने मानवाधिकारों को लेकर महिला प्रकोष्ठ के कार्यों सहित सभी विषयों को जन जन तक पहुंचाते हुए प्रशासन तक अपनी बातों को दमदार तरीके से मुखरित करने के लिए सदा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के साथ होने की बात कही
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया यादव जी ने महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सभी को एक साथ मानव अधिकारों की लड़ाई में हमेशा साथ खड़े रहने की बातें कहीं मुंगेली कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर सभी पदाधिकारियों और संगठन के सभी सदस्यों को बधाई दिया गया
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि स्वतंत्र मिश्रा सहित अध्यक्ष देवेंद्र पांडे सदस्य जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मुंगेली, स्वतंत्र तिवारी अतिरिक्त लोक अभियोजक, प्रवीण वैष्णव प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, संजय यादव जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली, पुखराज सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन, सुशील शुक्ला ब्यूरो चीफ नव प्रदेश मुंगेली, जय कुमार ताम्रकार ब्यूरो चीफ हरिभूमि मुंगेली, दिवाकर सिंह ठाकुर एआरसी स्कूल डायरेक्टर, सुरेंद्र पटेल बाबा प्रिंटर्स संचालक मुंगेली, और कन्हैया यादव प्रदेश अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन सहित संगठन की सभी महिलाओं के साथ जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, जिला सचिव श्रीमति सोनल सोनी, जिला महासचिव रेणुका ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोनी, जिला मंत्री मंजली यादव, वरिष्ठ सचिव श्रीमती नम्रता ताम्रकार, संगठन मंत्री रिमझिम यादव, जिला प्रचार मंत्री श्रीमती ज्योति सोनी, जिला संयोजक पूर्णिमा सोनी, कोषाध्यक्ष सुलोचना ठाकुर ,नेहा ठाकुर सहित संगठन की सारी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही


0 Comments