कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम मोहभट्ठा व चंदखुरी हल्का पटवारी को हटाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने पथरिया विकासखंड के ग्राम मोहभट्ठा और चंदखुरी में लगाई चाौपाल
सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम मोहभट्ठा व चंदखुरी हल्का पटवारी को हटाने के दिए निर्देश
मुंगेली 08 जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज पथरिया विकासखंड के ग्राम मोहभट्ठा और ग्राम चंदखुरी में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने ग्राम मोहभट्ठा में पीपल पेड़ के नीचे और ग्राम चंद्रखुरी में सामुदायिक मंच पर चाौपाल लगाई और ग्रामीणों से ग्राम में मूलभूत सुविधाएं राशन, पेंशन, विद्युत, आवास, पेयजल, राजस्व प्रकरण के निराकरण आदि से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन, पेंशन, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, आधार कार्ड, राजस्व प्रकरण, सीसी रोड, शौचालय, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे। वही कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव की ग्राम में अनुपस्थिति की शिकायत को गंभीरता से लिया और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें संबंधित ग्रामों में प्रति सप्ताह निर्धारित दिन और समय में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए। वहीं कार्य में लापरवाही की शिकायत पर ग्राम मोहभट्ठा व चंदखुरी हल्का पटवारी को हटाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शीघ्र ही विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्राम के विकास में ग्रामीणों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। ग्रामसभा की बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर ग्राम की छोटी-छोटी समस्याओं का ग्रामस्तर पर ही निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीणजनों को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments