प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लास की तैयारी के संबंध में ली जानकारी

Published by [email protected] on

Spread the love

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें – कलेक्टर
– जिले की सीमा अन्य राज्यों से लगी होने के कारण सावधानी एवं सुरक्षा रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता
– जिले में 950 मीट्रिक टन डीएपी खाद के वितरण के लिए आरईएओ की लगाएं ड्यूटी
– प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लास की तैयारी के संबंध में ली जानकारी
– कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की ली बैठक
राजनांदगांव 27 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के केस बढ़ रहे हंै। हमारा जिला पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगा हुआ है। इसलिए सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। शनिवार एवं रविवार को टीकाकरण महाअभियान रहेगा। इस दौरान सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए युद्ध स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन करें, जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है। जनसामान्य को जागरूक करते हुए टीकाकरण कार्य करना सुनिश्चित करें। स्कूल के बच्चों के टीकाकरण के कार्य में गति लाएं। जिन्होंने पहला एवं दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें भी चिन्हांकित कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 950 मीट्रिक टन डीएपी खाद आ गया है। इसके लिए आरईएओ की ड्यूटी लगाकर वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि खेती-किसानों के दिनों में किसानों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। खाद एवं बीज के वितरण पर ध्यान देते हुए मानिटरिंग करते रहे। उन्होंने कहा कि सी-मार्ट शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। स्वसहायता समूह की महिलाओं के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हुए सी-मार्ट में बिक्री को प्रोत्साहन देना है और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना है। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में कृष्णकुंज की साज-सज्जा एवं साफ सफाई पर ध्यान देते हुए कार्य करना है। झूला, चेयर, पौधरोपण, विद्युत कनेक्शन, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अगस्त से गरीब एवं जरूरतमंद युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने इसके तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से सुपोषण अभियान को विस्तार दिया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने धनवंतरी सस्ती दवा योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट का शुभारंभ किया। जिसमें सभी आवश्यक दवाईयां एवं थर्मामीटर सहित प्राथमिक उपचार संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुभाग अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यालय में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जन चौपाल आयोजित करेंगे। उन्होंने  हर घर झण्डा कार्यक्रम, जनदर्शन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान निर्माण की जानकारी, गौठान के कार्यों की प्रगति, आवर्ती चराई के कार्यों की प्रगति,  चारागाह रोपण की जानकारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार टीम द्वारा जांच मरीज की संख्या की जानकारी, आजादी से अन्त्योदय तक, जाति प्रमाण पत्र, विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति, जल शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को निुयक्ति दिए जाने के संबंध में, वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, खुले में बोर, चिटफण्ड आवेदनों की एन्ट्री, विभागीय छात्रावास-आश्रम भवनों का अनुरक्षण, मरम्मत कार्यों की स्थिति, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टाधारियों की आय वृद्धि हेतु कार्य योजना, धान के बदले अन्य वैकल्कि फसलों को प्रोत्साहन की प्रगति, अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण रिपोर्ट, सामान्य एवं फोर्टीफाइड धान उठाव एवं जमा चावल की जिलेवार जानकरी, वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति, जिले में संचालित भवन युक्त छात्रावास-आश्रमों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.