दिव्यांग खिलाड़ी अभिजीत के सपने को साकार करने उद्योगपति श्री अग्रवाल ने की 51 हजार रूपये की मदद 

Published by [email protected] on

Spread the love

एडीएम ने सौंपा माता श्रीमती सखुजा को चेक  


बिलासपुर,/शहर के 17 वर्षीय दिव्यांग युवा खिलाड़ी अभिजीत सखुजा ने राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैम्पियनशीप में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। श्री अभिजीत मई 2024 में पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक में हिस्सा लेना चाहते है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए शहर के उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री मनोज अग्रवाल ने पहल की है। श्री अग्रवाल ने अभिजीत को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चेक जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार को सौंपा, जिसे एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी ने अभिजीत की माता श्रीमती सुदीक्षा सखुजा को आज जिला कार्यालय में सौंपा। अभिजीत फिलहाल पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक के लिए लखनऊ में बैडमिण्टन की ट्रेनिंग ले रहे है। एडीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए अभिजीत और उनकी माता को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अभिजीत अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से आगे भी इसी प्रकार छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करेंगे।  


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.