डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोढ़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोढ़ी, बिल्हा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमित गुप्ता जी (अनुविभागीय पदाधिकारी , बिल्हा), विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार जयसवाल( तहसीलदार,बिल्हा )साथ ही गोढ़ी ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश मनहर रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण अनुविभागीय पदाधिकारी अमित गुप्ता जी के द्वारा किया गया ,साथ ही तहसीलदार बिल्हा एवं सरपंच गोढ़ी व विद्यालय के प्राचार्य एस एन पाण्डेय उक्त समय उपस्थित रहे ।राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न हुआ ।तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम जो यह स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं यह हमें अपने देश के वीर अमर जवानों, क्रांतिकारियों, आंदोलनकारियों, सच्चे राष्ट्रभक्तों एवं देश के प्रति अपने प्राण न्योछावर करने वाले नौजवानों की बदौलत यह आजादी मिली है। इन्हीं की बदौलत हम आज स्वतंत्र भारत में स्वतंत्र विचार एवं अभिव्यक्ति कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया जबकि महात्मा गांधी ने अहिंसा का पाठ पढ़ाया तथा सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने हंसते-हंसते आगे बढ़ना सिखाया। हमारा प्यारा भारत देश वर्षों तक विश्व के आभा मंडल में चमकता रहे यही हम कामना करते हैं और इसके प्रति हम अपने कर्तव्यों का प्रतिपादन करते रहें। मुख्य अतिथि अनुविभागीय पदाधिकारी अमित गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा देश वर्षों तक विदेशियों का गुलाम रहा लंबे समय तक पराधीन होने के कारण यहां पर छिपी हुई प्रतिभा को निखरने से रोक दिया गया।अंग्रेजो के द्वारा तरह-तरह की यातनाएं दी जाती रही। परंतु कुशासन का अंत हुआ एक नया सवेरा हुआ और यह भारत अनेक क्रांतिकारियों की आहुति से स्वतंत्र हुआ। समाज के प्रत्येक वर्ग से आजादी के आंदोलन में हिस्सेदारी ली गई। तथा देश के विकास में इन्हीं वीर अमर सपूतों के सहयोग से आज भारतवर्ष पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन गया है आज भी भारत में जिन आविष्कारों का आविर्भाव हुआ वह अपने आप में अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में एकल देशभक्ति गीत कुमार प्रखर पाण्डेय,अनीश पासवान व साक्षी के द्वारा प्रस्तुत किया गया जबकि एकल नृत्य मंदाकिनी, अनुषा और मौलिक के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में दसवीं कक्षा व द्वादश में सीबीएसइ परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । विदित हो कि द्वादश वाणिज्य संकाय में 91प्रतिशत अंक लाकर अंजलि मौर्या ने विद्यालय का मान बढाया था जबकि दसवीं कक्षा में दीपिका बरगाह ने 91प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया ।अन्य स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों में प्रिया कौशिक, पंकज रात्रे, शालिनी बंजारे, आस्था गोस्वामी, खुशी गेंदले, चन्द्र भान भारद्वाज,सुरेन्द्र पात्रे व मंदाकिनी साहू रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा शिवहरे और आरती पाण्डेय के द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका इन्दुलता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।इस अवसर पर अभिभावक, प्रेष- मीडिया के लोग व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।

0 Comments