प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर ने जिले के दिव्यांग प्रतिभाओं का किया सम्मान 

Published by [email protected] on

Spread the love

प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर ने जिले के दिव्यांग प्रतिभाओं का किया सम्मान


सारंगढ़-बिलाईगढ़/ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी सचिव श्री धर्मेश कुमार साहू एवं कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी द्वारा जिले के दिव्यांग प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 


ज्ञात है कि जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम चिकनाडीह निवासी दृष्टिबाधित छात्र सुखदेव केंवट द्वारा राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2023 में 1500 मीटर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने सुखदेव को ब्रेल किट भी प्रदान किया। इसी क्रम में नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था प्रांजल मानसिक दिव्यांग जन कल्याण समिति के 3 प्रतिभावान मानसिक दिव्यांग छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं डॉ स्निग्धा तिवारी, एसडीएम श्री के.एल. सोरी एवं श्रीमती मोनिका वर्मा, इसके साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री विनय कुमार तिवारी, प्रांजल दिव्यांग स्कूल के संचालक श्रीमती हीरा देवी निराला एवं महासमुंद जिले के सराईपाली में स्थित दिव्यांग संस्था के संचालक निरंजन साहू उपस्थित रहे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.